सत्यदर्पण:-

सत्यदर्पण:- कलयुग का झूठ सफ़ेद, सत्य काला क्यों हो गया है ?-गोरे अंग्रेज़ गए काले अंग्रेज़ रह गए। जो उनके राज में न हो सका पूरा, मैकाले के उस अधूरे को 60 वर्ष में पूरा करेंगे उसके साले। विश्व की सर्वश्रेष्ठ उस संस्कृति को नष्ट किया जा रहा है, देश को लूटा जा रहा है। दिन के प्रकाश में सबके सामने आता सफेद झूठ; और अंधकार में लुप्त सच।

भारतीय संस्कृति की सीता का हरण करने देखो | मानवतावादी वेश में आया रावण | संस्कृति में ही हमारे प्राण है | भारतीय संस्कृति की रक्षा हमारा दायित्व | -तिलक 7531949051, 09911111611, 9999777358.

what's App no 9971065525


DD-Live YDMS दूरदर्पण विविध राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय विषयों पर दो दर्जन प्ले-सूची

https://www.youtube.com/channel/UCHK9opMlYUfj0yTI6XovOFg एवं

गुरुवार, 23 दिसंबर 2010

मनमोहनी मुखौटा व इच्छाशक्ति

मनमोहनी मुखौटा व इच्छाशक्ति

युग दर्पण सम्पादकीय
 विगत 3 वर्षों से 2 जी व अन्य घोटाले हुए पर आंख बंद रखने व बचाव करनेवाले प्र.मं. डॉ. मनमोहन सिंह ने शुचिता का मुखौटा लगा ही लिया व बुराड़ी में अपने भाषण से हमें आभास दिला दिया कि भ्रष्टाचार अभी भी एक मुद्दा है और मनमोहन सिंह सरकार उसे समाप्त करने की इच्छुक है। कांग्रेस महाधिवेशन में प्रधानमंत्री ने सिद्धांतों की राजनीति करते हुए केवल भ्रष्टाचार की शंका पर त्यागपत्र देने की परम्परा बताई, यह जानकार खुशी हुई। यह भी आवाज़ आइ, हम विपक्ष की तरह नहीं है कि किसी राज्य में घोटाले पर घोटाले हों और मुख्यमंत्री पद पर बने रहें। जेपीसी की मांग पर एकजुट विपक्ष में दरार डालने के लिए प्रधानमंत्री ने लोक लेखा समिति (पीएसी) के सामने प्रस्तुत होने का दांव खेला। उन्होंने कहा कि`मैं साफतौर पर कहना चाहता हूं कि मेरे पास कुछ भी छिपाने को नहीं है।  प्रधानमंत्री पद को किसी भी तरह के संदेह से परे होना चाहिए। इसलिए पुरानी परम्परा न होते हुए भी मैं लोलेसमिति (पीएसी) के सामने प्रस्तुत होने को तैयार हूं। इस मनमोहनी मुखौटे ने तो मनमोह लिया किन्तु अब इसके पीछे छिपे वास्तविक रूप को भी देखें।'
  माना कि यहां सीधे सीधे प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं। किसी ने भी यह नहीं कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने भ्रष्टाचार के कृत्य किए हैं। जेपीसी की मांग 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले को लेकर है। प्रश्न सीधा है, क्या मनमोहन सिंह सरकार पूरी ईमानदारी से इस घोटाले की जांच करवाने को तैयार है या नहीं? संसद भारत की सर्वोच्च जनता की अदालत है। सांसद इसीलिए भेजे जाते हैं कि जनता की आवाज को संसद में उठा सकें। जब संसद के बहुमत सदस्य चाहते हैं कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच जेपीसी करे तो सरकार को इसमें क्या आपत्ति है? हम प्रधानमंत्री जी से क्षमा चाहेंगे। अपने भाषण में उन्होंने प्रधानमंत्री पद की निष्ठा की महत्ता बताई, किन्तु प्रश्न निष्ठा का नहीं, नियत का है, इच्छाशक्ति का है। भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई की बातें कहना और ऐसा करने की इच्छाशक्ति दिखाने में अन्तर होता है।और यहाँ यह अन्तर स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रहा है। 
डॉ. मनमोहन सिंह के इस कथन से विपरीत कि मात्र संदेह होने पर उनके नेताओं ने पद त्याग दिया, वास्तविकता यह है कि ए. राजा से तब त्यागपत्र लिया गया जब इसके अतिरिक्त और कोई चारा नहीं रह गया था। जब मीडिया और विपक्ष राजा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहा था, तब कांग्रेसी देश को यह समझाने में लगे थे कि राजा को त्यागपत्र देने की आवश्यकता क्यों नहीं है? हम डॉ. सिंह को याद दिलाना चाहेंगे कि आपने स्वयं भी राजा का बचाव किया था। शशि थरूर के मामले में भी ऐसा ही हुआ था और जहां तक अशोक चव्हाण की बात है वह तो रंगे हाथ पकड़े गए थे। विवाद को ठंडे बस्ते में डालने के प्रयास में कांग्रेस ने चव्हाण को हटाया था, न कि देश का हित ध्यान में रखकर। 
  लोलेस (पीएसी) के पास सीमित अधिकार होते हैं। सामान्यत: कार्यपालिका से जुड़े सरकारी लोग संबंधित फाइलें ले जाकर समिति को यह बताते हैं कि उसमें क्या प्रक्रिया अपनाई गई किस-किस ने क्या लिखा, कैसे क्या निर्णय हुआ। यदि प्रधानमंत्री या उनके कार्यालय के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और प्रधानमंत्री को भी संदेह से परे रखना चाहिए, तो हम याद करा दें आरोपी अपनी जांच का मंच स्वयं नहीं चुनता प्रधानमंत्री ने यह कहकर अपना मंच स्वयं चुना कि वह पीएसी के समक्ष प्रस्तुत होने को तैयार हैं। लोलेस केवल कैग की रिपोर्ट पर अनुच्छेदवार टिप्पणियां दे सकती है जबकि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन ही पूरी तरह से राजनीतिक मुद्दा है। क्या प्रधानमंत्री देश को यह बताना चाहेंगे कि एक दागी मंत्री को 3 वर्ष मंत्रालय में बने रहने की अनुमति कैसे मिल गई और आज तक उसके विरुद्ध कोई भी सीधी कार्रवाई नहीं हुई? सर्वो. न्याया. ने भी यह टिप्पणी की। । 
इच्छाशक्ति की बात करते है। यदि केंद्र सरकार अपनी चौतरफा आलोचना के बाद चेत गई है तो फिर देश को यह बताया जाए कि सर्वो. न्याया. की प्रतिकूल टिप्पणियों के बाद भी केंद्रीय सतर्पता आयुक्त के पद पर आसीन एक ऐसा व्यक्ति क्यों है जो न केवल पामोलीन आयात घोटाले में लिप्त होने का आरोपी है बल्कि अभियुक्त भी है? प्रश्न यह भी है कि मुसआ. (सीवीसी) के रूप में पीजे थॉमस की नियुक्ति सर्वो. न्याया. की ओर से निर्धारित प्रक्रिया के तहत क्यों नहीं की गई? एक दागदार छवि वाले व्यक्ति को मुसआ. बनाकर प्रधानमंत्री यह दावा कैसे कर सकते है कि वह भ्रष्टाचार के सख्त विरोधी है? यदि स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की निगरानी उच्चतम न्यायालय को करनी पड़ रही है तो क्या इसका एक अर्थ यह नहीं कि स्वयं शीर्ष अदालत भी यह मान रही है कि सीबीआई सरकार से प्रभावित हो सकती है? किसी राज्य में गलती का अनुसरण केंद्र कर रहा है तो गुज. व बिहार के विकास को आदर्श बनाया होता। । क्या सरकार ने स्वेच्छा से किसी भ्रष्ट तत्व के विरुद्ध कार्रवाई की, ऐसा कोई एक भी उदाहरण सरकार दे सकती है? 
बात इच्छाशक्ति की है। आज तक अफजल गुरु को फांसी क्यों नहीं दी गई? आतंकवाद को क्या यह सरकार रोकना चाहती है? लगता तो नहीं। वोट बैंक की चाह में देश की सुरक्षा से भी समझौता किया जा रहा है। इस सरकार का एक मात्र उद्देश्य किसी भी तरह से सत्ता में बने रहना है और जिससे उसके सत्ता कि नीव अस्थिर हो वह कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहती तो गठबंधन के बहाने बन जाते हैं। 2जी स्पेक्ट्रम में भी यही प्राथमिकता है। सरकार अपने गठबंधन साथियों, विश्वस्त नौकरशाहों सहित सरकारी टुकड़ों पर पलते मीडिया के अपने उन पिट्ठुओं तथा मोटा चंदा देनेवाले उन उद्योगपतियों के पापों को ढकना चाहती है, जिनके साथ उसकी साठ गांठ हैं। । फिर भी प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं भ्रष्टाचार का सख्त विरोधी हूं। क्या सच मुच ?
डॉ. मनमोहन सिंह 
भारतीय संस्कृति की सीता का हरण करने देखो, साधू वेश में फिर आया रावण! संस्कृति में ही हमारे प्राण है! भारतीय संस्कृति की रक्षा हमारा दायित्व -तिलक

रविवार, 17 अक्तूबर 2010

मानवता हितार्थ के निहितार्थ?

मानवता हितार्थ के निहितार्थ?
वामपंथियों ने स्वांग रचाया, पहन मुखौटा मानवता का;
ये ही तो देश को बाँट रहे हैं, पहन मुखौटा मानवता का !!
मैं अच्छा हूँ बुरा विरोधी, कहने को तो सब ही कहते हैं;
नकली चेहरों के पीछे किन्तु, जो असली चेहरे रहते हैं;
आओ अन्दर झांक के देखें,और सच की पहचान करें;
कौन है मानवतावादी और, शत्रु कौन, इसकी जाँच करें!
मानवतावादी बनकर जो हमको, प्रेम का पाठ पढ़ाते हैं;
चर- अचर, प्रकृति व पाषाण, यहाँ सारे ही पूजे जाते हैं;
है केवल हिन्दू ही जो मानता, विश्व को एक परिवार सा;
किसके कण कण में प्रेम बसा, यह विश्व है सारा जानता!
यही प्रेम जो हमारी शक्ति है कभी दुर्बलता न बन जाये;
अहिंसक होने का अर्थ कहीं, कायरता ही न बन जाये ?
इसीलिए जब भी शक्ति की, हम पूजा करने लग जाते हैं;
तब कुछ मूरख व शत्रु हमारे, दोनों थर्राने लग जाते हैं!
शत्रु भय से व मूरख भ्रम से, चिल्लाते जो देख आइना;
मानवता के रक्षक को ही वो, मानवता का शत्रु बतलाते;
नहीं शत्रु हम किसी देश के, किसी धर्म औ मानवता के;
चाहते इस सोच की रक्षा हेतु, हिंदुत्व को रखें बचाके !
अमेरिका में यदि अमरीकी ही अस्तित्व पे संकट आए;
52 मुस्लिम देशों में ही जब, इस्लाम को कुचला जाये;
तब जो हो सकता है दुनिया में, वो भारत में हो जाये;
जब हिन्दू के अस्तित्व पर भारत में ही संकट छाये!
जब हिन्दू के अस्तित्व पर भारत में ही संकट छाये!!भारतीय संस्कृति की सीता का हरण करने देखो, साधू वेश में फिर आया रावण! संस्कृति में ही हमारे प्राण है! भारतीय संस्कृति की रक्षा हमारा दायित्व -तिलक

रविवार, 19 सितंबर 2010

शर्मनिरपेक्ष नेताओं को समर्पित शर्मनिरपेक्षता तिलक राज रेलन

शर्मनिरपेक्ष नेताओं को समर्पित   शर्मनिरपेक्षता     तिलक राज रेलन
कारनामे घृणित हों कितने भी,शर्म फिर भी मुझे नहीं आती !
मैं हूँ एक शर्मनिरपेक्ष, शर्म मुझको तभी नहीं आती !!

जो तिरंगा है देश का मेरे, जिसको हमने स्वयं बनाया था;
हिन्दू हित की कटौती करने को, 3 रंगों से वो सजाया था;
जिसकी रक्षा को प्राणों से बड़ा मान, सेना दे देती बलिदान;
उस झण्डे को जलाते जो, और करते हों उसका अपमान;
शर्मनिरपेक्ष बने वोटों के कारण, साथ ऐसों का दिया करते हैं;
मानवता का दम भरते हैं, क्यों फिर भी शर्म नहीं आती?
मैं हूँ एक शर्मनिरपेक्ष....
कारनामे घृणित हों कितने भी,शर्म फिर भी मुझे नहीं आती !
मैं हूँ एक शर्मनिरपेक्ष, शर्म मुझको तभी नहीं आती !!

वो देश को आग लगाते हैं, हम उनपे खज़ाना लुटाते हैं;
वो खून की नदियाँ बहाते हैं, हम उन्हें बचाने आते हैं;
वो सेना पर गुर्राते हैं, हम सेना को अपराधी बताते हैं;
वो स्वर्ग को नरक बनाते हैं, हम उनका स्वर्ग बसाते हैं;
उनके अपराधों की सजा को,रोक क़े हम दिखलाते हैं;
अपने इस देश द्रोह पर भी, हमको है शर्म नहीं आती!
मैं हूँ एक शर्मनिरपेक्ष...
कारनामे घृणित हों कितने भी,शर्म फिर भी मुझे नहीं आती !
मैं हूँ एक शर्मनिरपेक्ष, शर्म मुझको तभी नहीं आती !!

इन आतंकी व जिहादों पर हम गाँधी के बन्दर बन जाते;
कोई इन पर आँच नहीं आए, हम खून का रंग हैं बतलाते;
(सबके खून का रंग लाल है इनको मत मारो)
अपराधी इन्हें बताने पर, अपराधी का कोई धर्म नहीं होता;
रंग यदि आतंक का है, भगवा रंग बताने में हमको संकोच नहीं होता;
अपराधी को मासूम बताके, राष्ट्र भक्तों को अपराधी;
अपने ऐसे दुष्कर्मों पर, क्यों शर्म नहीं मुझको आती;
मैं हूँ एक शर्मनिरपेक्ष....
कारनामे घृणित हों कितने भी, शर्म फिर भी मुझे नहीं आती !
मैं हूँ एक शर्मनिरपेक्ष, शर्म मुझको तभी नहीं आती !!

47 में उसने जो माँगा वह देकर भी, अब क्या देना बाकि है?
देश के सब संसाधन पर उनका अधिकार, अब भी बाकि है;
टेक्स हमसे लेकर हज उनको करवाते, धर्म यात्रा टेक्स अब भी बाकि है;
पूरे देश के खून से पाला जिस कश्मीर को 60 वर्ष;
थाली में सजा कर उनको अर्पित करना अब भी बाकि है;
फिर भी मैं देश भक्त हूँ, यह कहते शर्म मुझको मगर नहीं आती!
मैं हूँ एक शर्मनिरपेक्ष...
कारनामे घृणित हों कितने भी,शर्म फिर भी मुझे नहीं आती !
मैं हूँ एक शर्मनिरपेक्ष, शर्म मुझको तभी नहीं आती !!

यह तो काले कारनामों का,एक बिंदु ही है दिखलाया;
शर्मनिरपेक्षता के नाम पर कैसे है देश को भरमाया?
यह बतलाना अभी शेष है, अभी हमने कहाँ है बतलाया?
हमारा राष्ट्र वाद और वसुधैव कुटुम्बकम एक ही थे;
फिर ये सेकुलरवाद का मुखौटा क्यों है बनवाया?
क्या है चालबाजी, यह अब भी तुमको समझ नहीं आती ?
मैं हूँ एक शर्मनिरपेक्ष...
कारनामे घृणित हों कितने भी,शर्म फिर भी मुझे नहीं आती !
मैं हूँ एक शर्मनिरपेक्ष, शर्म मुझको तभी नहीं आती !! शर्म मुझको तभी नहीं आती !!

पूरा परिवेश पश्चिमकी भेंट चढ़ गया है.
उसे संस्कारित,योग,आयुर्वेद का अनुसरण कर
हम अपने जीवनको उचित शैली में ढाल सकते हैं!
 आओ मिलकर इसे बनायें- तिलक
 Labels: 
भारतीय संस्कृति की सीता का हरण करने देखो,
छद्म वेश में फिर आया रावण! संस्कृति में ही हमारे प्राण है!
भारतीय संस्कृति की रक्षा हमारा दायित्व -तिलक

शनिवार, 11 सितंबर 2010

आत्मग्लानी नहीं स्वगौरव का भाव जगाएं, विश्वगुरु

आत्मग्लानी नहीं स्वगौरव का भाव जगाएं, विश्वगुरु  मैकाले व वामपंथियों से प्रभावित कुशिक्षा से पीड़ित समाज का एक वर्ग, जिसे देश की श्रेष्ठ संस्कृति, आदर्श, मान्यताएं, परम्पराएँ, संस्कारों का ज्ञान नहीं है अथवा स्वीकारने की नहीं नकारने की शिक्षा में पाले होने से असहजता का अनुभव होता है! उनकी हर बात आत्मग्लानी की ही होती है! स्वगौरव की बात को काटना उनकी प्रवृति बन चुकी है! उनका विकास स्वार्थ परक भौतिक विकास है, समाज शक्ति का उसमें कोई स्थान नहीं है! देश की श्रेष्ठ संस्कृति, परम्परा व स्वगौरव की बात उन्हें समझ नहीं आती! 
 किसी सुन्दर चित्र पर कोई गन्दगी या कीचड़ के छींटे पड़ जाएँ तो उस चित्र का क्या दोष? हमारी सभ्यता  "विश्व के मानव ही नहीं चर अचर से,प्रकृति व सृष्टि के कण कण से प्यार " सिखाती है..असभ्यता के प्रदुषण से प्रदूषित हो गई है, शोधित होने के बाद फिर चमकेगी, किन्तु हमारे दुष्ट स्वार्थी नेता उसे और प्रदूषित करने में लगे हैं, देश को बेचा जा रहा है, घोर संकट की घडी है, आत्मग्लानी का भाव हमे इस संकट से उबरने नहीं देगा. मैकाले व वामपंथियों ने इस देश को आत्मग्लानी ही दी है, हम उसका अनुसरण नहीं निराकरण करें, देश सुधार की पहली शर्त यही है, देश भक्ति भी यही है !
भारत जब विश्वगुरु की शक्ति जागृत करेगा, विश्व का कल्याण हो जायेगा !
 भारतीय संस्कृति की सीता का हरण करने देखो,छद्म वेश में फिर आया रावण!
 संस्कृति में ही हमारे प्राण है! भारतीय संस्कृति की रक्षा हमारा दायित्व -तिलक

रविवार, 5 सितंबर 2010

राष्ट्र मंडल खेल आयोजन और दिल्ली

राष्ट्र मंडल खेल आयोजन और दिल्ली     -तिलक राज रेलन आजाद 
जानकारी मिली दिल्ली सरकार से,
कभी पढ़ा था हमने किसी अख़बार से, 
राष्ट्र मंडल खेलों का आयोजन होगा,
दिल्ली पर 55 हज़ार करोड़ का व्यय होगा!

दिन महीने वर्ष बीत गए उस शुभ घडी की प्रतीक्षा में,
पता नहीं कौन से पाठ पढ़े थे नेताओं ने अपनी शिक्षा में,
दिल्ली का रंग रूप तो इस आयोजन की तैयारी में भी
बदल नहीं पाया, चुक गयी सारी निधी जाने किस भिक्षा में

इतनी राशी मुझे जो मिल जाती
बिजली- पानी, सड़क भी खिल जाती
दिल्ली यूँ भाग्य पर नहीं रोती
इसके ठहाकों से दुनिया हिल जाती

सारा ढांचा बदल के रख देता 
दिल्ली दुल्हन बना के रख देता
देखते जिस ग़ली, सड़क की तरफ 
नज़ारों पर नज़र फिसल जाती  

ऐसा होना तो तब ही संभव था 
बईमानी होना जहाँ असंभव था 
नेता हो और बईमानी भी न करे?
ऐसा होना ही तो असंभव था!

कैसा वो करार था और कैसा वो समय होगा
देश के यश का वास्ता दिया मगर अपयश होगा 
मदमस्त बेखबर से बैठे है सब क्यों 'तिलक'
यश हो अपयश किसी पे इसका असर कहाँ होगा?

सौभाग्य ऐसा नहीं है दिल्ली का 
छींका*लिखा पड़ा है बिल्ली का 
(छींका -मलाई की हंडिया)
छींका लिखा पड़ा है बिल्ली का
छींका लिखा.....
भारतीय संस्कृति की सीता का हरण करने देखो, साधू वेश में फिर आया रावण! संस्कृति में ही हमारे प्राण है! भारतीय संस्कृति की रक्षा हमारा दायित्व -तिलक

बुधवार, 7 जुलाई 2010

कश्मीर से आजमगढ़ और असम-कोलकाता तक "मासूम" और "गुमराह" युवकों की भारी बाढ़ आई है भारत में… Kashmir Stone Pelting Assam Pakistani Flag

मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में पुलिस ने एक सूचना के आधार पर 13 संदिग्ध लोगों को पकड़ा है, और उनसे 25 मोबाइल और ढेर सारे सिम कार्ड बरामद किये। इन मोबाइलों में भड़काऊ साम्प्रदायिक भाषण और वीडियो क्लिपिंग पाई गई है। यह 13 लोग उत्तरप्रदेश के बागपत जिले से हैं और सभी की आयु 16 वर्ष से 45 वर्ष के बीच है। ये लोग एक मारुति वैन में कपड़े और कम्बल बेचने के बहाने गाँव-गाँव भ्रमण कर रहे थे तथा रात को मस्जिद में रुकते थे। इन लोगों के मोबाइल से सिमी के भड़काऊ भाषणों की क्लिप्स और बाबरी मस्जिद दंगों के दौरान मुस्लिम नेताओं द्वारा किये गये भाषणों की ऑडियो/वीडियो क्लिप्स बरामद हुई हैं। इनके पास से पश्चिमी मध्यप्रदेश के कुछ जिलों के कई गाँवों के नक्शे भी बरामद हुए हैं, जिसमें कुछ खास जगहों पर लाल रंग से निशानदेही भी की गई है। यदि आप सामाजिक रुप से जागरुक हैं (यहाँ देखें…) तो अपने आसपास की घटनाओं और लोगों पर निगाह रखें…)। फ़िलहाल इन्दौर ATS और शाजापुर तथा उज्जैन की पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है। ये लोग एक-दो वैन लेकर ग्रामीण भागों में कम्बल बेचने जाते थे और मुस्लिमों की भावनाओं को भड़काने का खेल करते थे। (यहाँ देखें…)

उल्लेखनीय है कि पूरा पश्चिमी मध्यप्रदेश सिमी (Students Islamic Movement of India) का गढ़ माना जाता है, उज्जैन, इन्दौर, शाजापुर, मक्सी, महिदपुर, उन्हेल, नागदा, खाचरौद आदि नगरों-कस्बों में सिमी का जाल बिछा हुआ है। कुछ माह पहले सिमी के सफ़दर नागौरी को इन्दौर पुलिस ने इन्दौर से ही पकड़ा था, जबकि उन्हेल के एक अन्य "मासूम" सोहराबुद्दीन को गुजरात पुलिस ने एनकाउंटर में मारा था, सोहराबुद्दीन इतना "मासूम" था, कि इसे पता ही नहीं था कि उसके घर के कुँए में AK-56 पड़ी हुई है। ऐसे संवेदनशील इलाके में उत्तरप्रदेश से आये हुए यह संदिग्ध लोग क्या कर रहे थे और इनके इरादे क्या थे… यह समझने के लिये कोई बड़ी विद्वत्ता की आवश्यकता नहीं है, बशर्ते आप सेकुलर और कांग्रेसी ना हों। हालांकि हो सकता है कि ये सभी लोग बाद में न्यायालय में "मासूम" और "गुमराह" सिद्ध हो जायें, क्योंकि इन्हें कोई न कोई "राष्ट्रभक्त वकील" मिल ही जायेगा, और न्यायालय के बाहर तो सीतलवाडों, आजमियों, महेश भट्टों की कोई कमी है ही नहीं।

उधर कश्मीर में "मासूम" और "गुमराह" लड़के CRPF के जवानों को सड़क पर घेरकर मार भी रहे हैं, और पत्थर फ़ेंकने में भी पैसा कमा रहे हैं (यहाँ देखें…)। आजमगढ़ के "मासूम" तो खैर विश्वप्रसिद्ध हैं ही, बाटला हाउस के "गुमराह" भी उनके साथ विश्वप्रसिद्ध हो लिये। उधर कोलकाता में भी "मासूम" लोग कभी बुरका पहनने के लिये दबाव बना रहे हैं (यहाँ देखें...), तो कभी "गुमराह" लड़के हिन्दू लड़कियों को छेड़छाड़ और मारपीट कर देते हैं (यहाँ देखें…)। असम में तो बेचारे इतने "मासूम मुस्लिम" हैं कि उन्हें यही नहीं पता होता कि, जो झण्डा वे फ़हरा रहे हैं वह भारत का है या पाकिस्तान का?


ऐसे "मासूम", "गुमराह", "बेगुनाह", "बेकसूर", "मज़लूम", "सताये हुए", "पीड़ित" (कुछ छूट गया हो तो अपनी तरफ़ से जोड़ लीजियेगा) कांग्रेस-सपा-बसपा के प्यारे-प्यारे बच्चों और युवाओं को हमें स्कॉलरशिप देना चाहिये, उत्साहवर्धन करना चाहिये, आर्थिक पैकेज देना चाहिये… और भी जो कुछ बन पड़े वह करना चाहिये, उन्हें कोई दुख नहीं पहुँचना चाहिये।




बारिश के दिनों में अक्सर भारत की नदियों से पाकिस्तान और बांग्लादेश में बाढ़ आती है, लेकिन "मासूमों" और "गुमराहों" की बाढ़ साल भर उल्टी दिशा में बहती है यानी पाकिस्तान और बांग्लादेश से भारत की तरफ़ को। इसलिये आप ध्यान रखें कि जैसे ही कोई मुस्लिम युवक किसी लव जेहाद या आतंकवादी या भड़काऊ भाषण, या पत्थरबाजी, या छेड़छाड़ जैसी घटना में पकड़ाये, तो तड़ से समझ जाईये और मान भी लीजिये कि वह "मासूम" और "गुमराह" ही है। ऐसा मैं नहीं कह रहा हूं…… बल्कि तीस्ता आंटी, जावेद अंकल, महेश मामा, मनीष तिवारी चाचा, बुरका (सॉरी बरखा) दत्त चाची, और मीडिया में बैठे बुद्धिजीवी लोग आपसे आग्रह कर रहे हैं… तात्पर्य यह है कि समूचे भारत में "मासूमों" और "गुमराहों" की बाढ़ आई हुई है, और इसे रोकना बड़ा मुश्किल है…। और तो और अब "मासूमियत की सुनामी", शीला दीक्षित सरकार की दहलीज और राष्ट्रपति भवन के अहाते तक पहुँच गई है, क्योंकि मासूमों के शहंशाह "अफ़ज़ल गुरु" को बचाने में पूरा जोर लगाया जा रहा है, जबकि उधर मुम्बई में "गुमराहों का बादशाह" अजमल कसाब चिकन उड़ा रहा है, इत्र लगा रहा है…।

ऐसा भी नहीं कि मासूम और गुमराह सिर्फ़ भारत में ही पाये जाते हैं, उधर अमेरिका में भी पढ़े-लिखे, दिमागदार, अच्छी सांस्कृतिक पृष्ठभूमि वाले शहजाद जैसे युवा और अबू निदाल मलिक जैसे अमेरिका के नागरिक भी मासूमियत और गुमराहियत की गंगा में डुबकी लगाते रहते हैं… (यहाँ देखें…) अन्तर सिर्फ़ इतना है उधर भारत की तरह "रबर स्टाम्प" राष्ट्रपति नहीं होता बल्कि "पिछवाड़ा गरम करने वाली" ग्वान्तानामो बे जैसी जेलें होती हैं…
================

चलते-चलते : अन्त में एक आसान सा "मासूम" सवाल (जिसका जवाब सभी को पता है) पूछने को जी चाहता है, कि क्या "गुमराह" और "मासूम" होने का ठेका सिर्फ़ कट्टर मुस्लिमों को ही मिला है? "मुस्लिमों"??? सॉरी अल्पसंख्यकों… सॉरी मुस्लिमों… ओह सॉरी अल्पसंख्यकों… अरे!! फ़िर सॉरी…। छोड़ो… जाने भी दो यारों… दोनों शब्दों का मतलब एक ही होता है… जिसका नया पर्यायवाची है "मासूम और गुमराह"

क्यों उमर अब्दुल्ला साहब, आपका क्या विचार है???
भारतीय संस्कृति की सीता का हरण करने देखो, साधू वेश में फिर आया रावण! संस्कृति में ही हमारे प्राण है! भारतीय संस्कृति की रक्षा हमारा दायित्व -तिलक

शुक्रवार, 18 जून 2010

भारत व अमेरिका की दुर्घटनाएं     (राष्ट्रीय चरित्र)
तिलक राज रेलन
एक (दुर)घटना 1984 में भारत के भोपाल की, दूसरी 2010 में अमेरिका की, व हमारे नेतृत्व के चरित्र का खुला चित्रण
Comment: Two tragedies, two very different responses
अमरीकी  राष्ट्रपति ओबामा ने अपने देश के लिए ब्रिटिश पेट्रोलियम के क्षे.प्र. कार्ल हेनरिक स्वैन बर्ग की गर्दन दबाई!
ओबामा के उबाल का कमाल: अमेरिका की समुद्र तटीय सीमा पर ब्रिटिश पेट्रोलियम के साथ सहयोगी ट्रांस ओशियन व हैल्लीबर्टन सभी द्वारा तेल निकासी में असावधानी हुई - दुर्घटना घटी ! इसमें 11 लोगों की मृत्यु हुई साथ ही समुद्री कछुए , पक्षी , डालफिन भी मारे गए ! अमेरिकी पर्यटन व मछली उद्योग को भी क्षति पहुंची !इस पर अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा उबल पड़े! विदेशी कं. ब्रि.पै. के क्षेत्र के प्रमुख को बुला लिया (व्हाइट हॉउस)! अमेरिका की विदेश नीति व विदेशियों के प्रति उनका व्यवहार सदा ही मेरी आलोचना का पात्र रहे हैं किन्तु उनके नेता अपने देश व देश वासियों के हितों  का समझौता   नहीं  करते  बल्कि  उनके हित  में करार  करने  को बेकरार  होते  हैं! उनका व्यक्तिगत चरित्र भले ही गिर जाये राष्ट्रीय चरित्र सदा प्रदर्शित  हुआ है!
ओबामा  ने कहा था मैं उनकी गर्दन पर पैर रख कर प्रति पूर्ति निकलवाऊंगा ,उसे पूरा कर दिखाया! त्रासदी के 2 माह में करार हो गया (अधिकारों का सदुपयोग अपने लिए नहीं देश के लिए)20 अरब डालर(1000 अरब रु.) - दोष उनके अपने लोगों का भी था किन्तु उन्हें साफ बचा कर ब्रि.पै. पर पूरा दोष जड़ते हुए करार करने में सफल होने पर कोई उंगली नहीं उठी!
Comment: Two tragedies, two very different responses
विश्व की सर्वाधिक भयावह औद्योगिक त्रासदी के पीड़ितों को अभी तक न्याय नहीं !
भोपाल गैस त्रासदी:- वैसे तो 1984 में 2 प्रमुख दुखद घटनाएँ घटी, किन्तु यहाँ एक की तुलना उपरोक्त से की जा सकती है चर्चा में ली जाती है! वह है भोपाल गैस त्रासदी --बताया जाता है इसमें 15000 सीधे सीधे दम घुटने से अकाल मृत्यु का ग्रास बने, 5 लाख शारीरिक विकार व भयावह कष्टपूर्ण अमानवीय यंत्रणा/त्रास /नरक भोगते हुए  मृत्यु की प्रतीक्षा कर रहे हैं ! तो उनकी अगली पीडी भी इसे भोगने को अभिशप्त होगी! इससे वीभत्स और क्या होगा? इस सब के लिए उनका अपना कोई दोष नहीं था किन्तु दूसरों के दोष का दंड इन्हें भुगतना पड़ा ! क्यों? पशु पक्षियों का हिसाब हम तब लगाते यदि मानव को कीड़े मकोड़े से अधिक महत्व दे पाते? उद्योग/व्यवसाय की हानी तब देखते जब अपनी तिजोरियां स्विस खातों तक न भरी जातीं!एंडरसन को दिल्ली बुला कर कड़े शब्दों में देश/ जनहित का करार करने का दबाव बनाना तो दूर दिल्ली से आदेश भेजा गया उसे छोड़ने का, वह भी पूरे सम्मान के साथ ?
बात इतनी ही होती तो झेल जाते, उनका चरित्र देखें, धोखा अपनों को दिया और नहीं पछताते ?

कां. का इतिहास देखें एक परिवार की इच्छा के बिना पत्ता नहीं हिलता, अर्जुन सिंह यह निर्णय लेने के सक्षम नहीं, दिल्ली से आदेश आया को ठोस आधार मानने के अतिरिक्त ओर कुछ संकेत नहीं मिलता? उस शीर्ष केंद्र को बचाने के प्रयास में भले ही बलि का बकरा अर्जुन बने या सरकारी अधिकारी?
प्रतिपूर्ति की बात 14फरवरी, 1989 भारत सरकार के माध्यम 705 करोर रु. में गंभीर क़ानूनी व अपराधिक आरोप से कं. को मुक्त करने का दबाव निर्णायक परिणति में बदल गया! 15000 के जीवन का मूल्य हमारे दरिंदों ने लगाया 12000 रु. मात्र प्रति व्यक्ति 5 लाख पीड़ित व वातावरण के अन्य जीव- जंतु , अन्य हानियाँ = शुन्य? कितने संवेदन शुन्य कर्णधारों के हाथ में है यह देश?
  दोषी कं अधिकारिओं को दण्डित करने के प्रश्न पर भी 1996 में विदेशी कं को गंभीरतम आरोपों से बचाने हेतु धारा 304 से 304 ए में बदलने का दोषी कौन? फिर वह भी मुख्य आरोपी को भगा कर अन्य को मात्र 2 वर्ष का कारावास,मात्र 1 लाख रु. का अर्थ दंड क्यों? कहीं ऐसा तो नहीं कि मुख्य अपराधी कि जगह  बने बलि के बकरे को पहले ही आश्वस्त किया गया हो बकरा बन जा न्यूनतम दंड अधिकतम गुप्त लाभ?
 एंडरसन के जाने के बाद इतनी सफाई से उसके हितों कि रक्षा करने वाला कौन? जिसके तार ही नहीं निष्ठा भी पश्चिम से जुडी हो? स्व. राजीव गाँधी के घर ऐसा कौन था? अपने क्षुद्र स्वार्थ त्याग कर देश के उन शत्रुओं की पहचान होनी ही चाहिए।
इसे किसी भी आवरण से ढकना सबसे बड़ा राष्ट्र द्रोह होगा? अब ये प्रमाण सामने आ चुके हैं कि 3 दिसंबर,1984 को अंकित कांड की प्राथमिकी  और 5 दिसंबर को न्यायलय  के रिमांड आर्डर में भारी परिवर्तन  किया गया। इतना सब होने के बाद भी हमारी बेशर्म राजनीति हमें न्याय दिलाने का आश्वासन दे रही है? जल्लादों के हाथ में ही न्याय की पोथी थमा दी गयी है। स्पष्ट  है वे जो भी करेंगें वह जंगल का ही न्याय होगा? उस समय हम चूक गए पर अबके किसी मूल्य पर चूकना नहीं हैअपने व अगली पीडी के भविष्य के लिए? लड़ते हुए हार जाते तो इतना दुःख न था जा के दुश्मन से मिल गए ऐसे निकले?
भारतीय संस्कृति की सीता का हरण करने देखो, साधू वेश में फिर आया रावण! संस्कृति में ही हमारे प्राण है! भारतीय संस्कृति की रक्षा हमारा दायित्व -तिलक

सोमवार, 14 जून 2010

We have to learn "Defend Nation is more important than defend Sonia"

Modi sends `Maut ka saudagar' ghost back to Sonia
14/06/2010
 Patna: Using Sonia Gandhi's "Maut ka Saudagar" (Merchant of Death) barb against her, Gujarat Chief Minister Narendra Modi on Sunday attacked the Congress president over her "silence" on the Bhopal verdict, and charged the United Progressive Alliance (UPA) government with failing to check Maoist violence and rising prices.
Addressing a Bharatiya Janata Party (BJP) rally at the conclusion of the party's national executive meeting here, Modi referred to Sonia Gandhi as "Madam Sonia" and wondered why she had not spoken on the Bhopal verdict.
"Why are you quiet on Bhopal, Madam Sonia? The country wants to know who was the Maut ka Saudagar in Bhopal," he said.
"Speak up. Break your silence. The country wants to know what happened in Bhopal," Modi added.
Modi sends `Maut ka saudagar' ghost back to Sonia
The "Maut ka Saudagar" barb was used by Sonia Gandhi in reference to Modi during her campaign for the Gujarat assembly polls in 2007. It referred to the 2002 communal riots in Gujarat in which over 1,000 people, most of them Muslims, were killed.
The BJP has attacked the Congress over the release of Union Carbide chief Warren Anderson, an accused in the Bhopal gas leak case, saying the party should seek forgiveness from people on the issue. The Congress was in power in Madhya Pradesh and at the centre when the gas tragedy took place in Bhopal in 1984, killing and maiming thousands.
The BJP has been highly critical of the manner in former Union Carbide CEO Warren Anderson was permitted to leave the country in the wake of the Dec 2-3, 1984 Bhopal gas tragedy that killed thousands instantly and many more in the years since.
A Bhopal court last Monday sentenced seven former Union Carbide India Limited officials to two years imprisonment but they were immediately granted bail.
Modi sends `Maut ka saudagar' ghost back to Sonia
In his nearly 30-minute speech, Modi also attacked the Sonia Gandhi and the UPA government over the price rise. He said the rise in prices of essential commodities had made life difficult for common people but the leader of UPA was keeping quiet.
Modi, who came under attack from Bihar Chief Minister and Janata Dal-United leader Nitish Kumar over an advertisement which referred to the relief work done by the Gujarat government in the state, said the BJP's politics and its mantra was development.
He also spoke of the development strides made by Gujarat and thanked the people of Bihar for "showering affection" on him.
Ignoring Nitish Kumar, the Gujarat chief minister praised BJP leader and Bihar Deputy Chief Minister Sushil Modi for the development strides made by the state under the National Democratic Alliance government. He steered clear of the controversy over the advertisement featuring him and Nitish Kumar.
Modi also charged the UPA with not doing enough to contain Maoist violence.
"The centre is not taking any tough action against Maoists," he said, adding that some people in the ruling party see it only as a socio-economic problem.
"The socio-economic condition suitable for growth of Maoists was created by the Congress party that ruled the country for over 50 years," he said.
Meanwhile, the BJP on Sunday ended its two-day national executive meeting with a scathing attack on the Congress-led United Progressive Alliance government and its chairperson Soni Gandhi for failing to control rising prics, increased Maoist violence and the handling of the Bhopal gas tragedy case. A rally at the end of the national executive meet witnessed an all round attack by BJP speakers on the UPA.
In his speech, BJP president Nitin Gadkari attacked the Congress for permitting Anderson to leave the country. "What was the need to send him out of the country?" he asked.
In a resolution passed by the party at the meeting, BJP described the first year of the United Progressive Alliance (UPA) government's second stint as disappointing, just like the "general unsatisfactory record" of UPA-I.
The party strongly criticised Prime Minister Manmohan Singh, saying he had not been able to curb the price rise despite being an economist.
The BJP accused the government of being soft on terror and condemned the delay in clearing the file of parliament attack convict Afzal Guru.
It said the first year of UPA-II showed the "inability of the prime minister" to take any action against "notorious cases of corruption", referring to the 2G spectrum scam, and accused UPA ministers of "lobbying for IPL (Indian Premier League) franchise".
In another resolution, the BJP accused the government of conducting "systematic manoeuvres to destabilize and derail" non-Congress or non-UPA state governments and especially targeting popular BJP chief ministers like Modi.
BJP veteran L. K. Advani, in his concluding remarks at the meeting, said the BJP and the erstwhile Jan Sangh had played a major role in fostering democracy in the country. He said that the Congress government was not alive to the Chinese activities on the border in 1962 and added that there was a vast difference in the level of infrastructure in border areas between the two countries.
Party MP from Patna, Shatrughan Sinha, who had earlier indicated that he would not attend the rally, gave vent to his feelings.
"I fail to understand the way the party is being run. Senior leaders like Yashwant Sinha, B.C. Khanduri, Arun Shourie and Hema Malini are being cornered," Sinha said, adding that the issue of BJP's functioning should be raised at the party level.
The national executive meeting was attended by top BJP leaders like Sushma Swaraj, Arun Jaitley, Rajnath Singh, M. Venkaiah Naidu, Ananth Kumar and the chief ministers of BJP-ruled states.
The BJP is the junior partner in the NDA coalition in Bihar that is led by the Janata Dal-United (JD-U).यह santoligara,Jawahar.P.Sekhar,bips bhim,Rajendracholan,Indians Vs Indians,slalit,Bharat Bhushan,upendra36,suryaveer singh,ssvi,IndianBro,वेंक्योर्ग,indian1963,Sharai Desai,paln,Solid Indian+nirman123,chandra shekar,suvarchas,IndosecularDoctor_Logic+MeIndian999,
Monday, 14 June 2010 10:45:10,
Is law and order a consideration for a criminal to be allowed to escape with Govt machinery? or not hanged ( Afzal) for years even if pronounced guilty by non other than the Supreme Court of India , for as haenous crime as attack on parlimaent of India? Even if it is, is the right way to run a state? In that case no body should be prosecuted, or all those who can make rucuous should be freed or not tried. Well, well, who are they fooling to? Are we Indians so stupid to take on these arguments?
@ matpan
It is not an issue that Mrs Sonia is sensible or not… It is loud and clear that ConGress has “Got the money in the exchange of the death of 15000 people and let go Mr Anderson” …weren’t they human? Are you a dead brain? All human are equal and the Godhra riot were triggered by burning 60 Hindus… where were you that time? if any of your leader or organization would have said sorry to Gujarat…. Then nothing would have happened… SO DO NOT BE BIASED… WE ARE HERE TO GET JUSTICE … FOR ALL HUMAN… NOT ONLY FOR HINDUS OR MUSLIMS
Besides the loss of innocent human lives the incident has demonstrated before the whole world that  :
 - Indians can be purchased over a phone call !
- It is LEGALLY possible to install untested technology , do away with safety norms  
  and drastically reduce the cost of operations in India
- The Learned Political Leaders of India will support the ndustries for a consideration
  that would not increase the costs too much
- Local Indians can be hired (at a very small cost) to run the plant and machinery.
 Now we want Obama to use his power as the US president for sorting out this issue ! 
 May be Mr.Singh receives a call from him now !
Monday, 14 June 2010 14:05:55
alpha is so biased(mad) against Modi  that dont want to listen/understand
What should be our concern ?
1. It is not the Q of Modi or Sonia but keeping Nations Pride. AND THIS is SOLD by Cong. Time & Again. Had Netaji been cong. President in 1931 cong. or on choice of First PM Ghandhi's tilt for Nehru be monitored, We had shown Better than the Magic shown by JAPAN after Nuclear bombing on 2 cities. Nation had already paid enough for Gandhis love to Nehru. 
2. It is clear that Anderson could escape because cong. was paid. Leave aside Role of then PM. or whether Mm Sonia could play a role that time or not. But Now What she had to say? This should not be ignored. But ignroing all these facts some people mostly (those hasitate to even disclose their identity, bark to comment as 151250,kumar19,Bobby Sakariah,jirasi,matpan,alpha amshul,JPD999) It seems these people had shared that Anderson Money. How much they know about Sonia that they are so confident about her Goodwill created by Media Purchased in the name of Huge Ads for crores of Rs. by Central Govt. & MNCs. looting this Country.
Monday, 14 June 2010 15:02:30
Mad Ali says kick Bjp out of India So that Indians live peacefully. But Q is Who is Indian? Are those inians who burnt inian flags in SriNagar/ Kashmir valley? Host Pakistani flag at their house? Shout pakistan Z...? Why Kashmiri Pandits thown out of Kashmir valley? Who are so called mujahidins? Why people convicted/known anymies of humanity be protected? Then Who should Live & who should Leave be decided once and for All? Do You agree?
It seems these people had shared that Anderson Money. Why How much they know about Sonia that they are so confident about her Goodwill created by Media Purchased in the name of Huge Ads for crores of Rs. by Central Govt. & MNCs. looting this Country.
कुछ लोग उन्हें बचाने में लगे हैं जिनके बारे में कहा गया है: "क्या मिलिए ऐसे लोगों से जिनकी फितरत छुपी रहे नकली चेहरा सामने आये असली सूरत छुपी रहे! कांग्रेस व सोनिया की असली फितरत इस देश का (बिका हुआ) मीडिया सामने  क्यों नहीं लाता?" अरे भाई सत्ता में अर्धशतक लगा कर भी मीडिया को न खरीदते तो सोनिया को खलनायिका से नायिका कैसे बनाते? आम आदमी की गर्दन का ऐसा कल्याण कैसे होता? झेले भी- रो भी न पाए?
Monday, 14 June 2010 17:02:27
Unfortunately, hopeless comments from hope India? What india could hope now? may it be accident, but honourable escape of Anderson by state Govt.? What was CM's interest? Sequense of calls from US Pres. to PM house, PM house to CM/MP, his pro active actions all are by accident? Tragic incident don't allow me to laugh on foolish comments! but your commitment to defend Sonia stands nowhere before my commiment to defend my country! Nation first & non else!
Bhopal gas survivors appeal to Obama for action against UCC-
"Your (Obama) tough stand against British Petroleum for the oil spill in the Gulf of Mexico is worthy of emulation by other governments around the world and the same yardstick should be applied to the Bhopal Gas tragedy involving a US company," the memorandum, scripted by, Bhopal Gas Peedit Mahila Udyog Sangathan, an NGO working for the disaster victims, said.
The GoM has been asked to assess the options and remedies available to the government in the light of the Bhopal court's verdict in the gas tragedy case-PM.
यह राष्ट्र जो कभी विश्वगुरु था,आज भी इसमें वह गुण,योग्यता व क्षमता विद्यमान है! आओ मिलकर इसे बनायें- हमारी प्रतिबद्धता होनी चाहिए राष्ट्र बचाएं न कि सोनिया (या कोई अन्य अपराधी) बचाएं! तिलक
भारतीय संस्कृति की सीता का हरण करने देखो, नारी छद्म वेश में फिर आया रावण! संस्कृति में ही हमारे प्राण है! भारतीय संस्कृति की रक्षा हमारा दायित्व -तिलक

Who asked Arjun Singh to free Anderson? Rajiv Gandhi?

By R Shankar, India Syndicate, 10/06/2010
The clamour is now for catching the former CEO and chairman of Union Carbide Corporation Warren Anderson for the Bhopal gas tragedy that killed over 15,000 people . Why run after a man pushing 90 summers who is well protected by the US government? Instead, catch the people who betrayed the people of Bhopal by allowing Anderson to flee and the officials who diluted the case.
Here are some of them who betrayed the Bhopal gas victims and the collective conscience of india:
Suspect Number 1, Arjun Singh: He was the Chief Minister of Madhya Pradesh when the Bhopal gas tragedy happened on the night of 2-3 December, 1984. Unless he had given specific instructions, how could Anderson have got a plane to flee to Delhi and then to the US.
According to The Indian Express, on December 7, 1984, Anderson spent a few uncomfortable hours in the company's Research and Development Centre on the picturesque Shymla Hills near Bhopal. He had been arrested from the airport and taken there, four days after the world's worst industrial disaster.
"He was taken aback when we told him that he was under arrest," said Moti Singh who was then Bhopal Collector. He recalled how the Anderson landed at the airport casually with a gas mask in hand. But a couple of hours later, the state and Central governments went the extra mile to make him feel comfortable and arranged a bail of Rs 25,000. Anderson had been charged with culpable homicide, a charge which was later diluted.
According to Rajkumar Keswani, one of the first journalists to break the gas leakage story, it was Singh who allowed use of the government plane after receiving a call from Delhi.

Who asked Arjun Singh to free Anderson? Rajiv Gandhi?
It was a mysterious call from Delhi that freed Anderson who flew to Delhi, had tea with the then president Giani Zail Singh and then fled from India, never to return. Was Rajiv Gandhi involved?
Who called Arjun Singh from Delhi and gave instructions to go soft on Anderson? Moti Singh too says that there was a call from Delhi to free Anderson. Who was the mysterious caller? Rajiv Gandhi had become prime minister only weeks earlier following Indira Gandhi's assassination.
Once the message reached Arjun Singh, he rushed in and made sure that the authorities treated Anderson well and was released without delay. A magistrate was taken to the Union Carbide guest house, he was granted bail just four hours after his arrest and then he was taken in a police car to the airport where a state plane was waiting to take Anderson to Delhi.
Who asked Arjun Singh to free Anderson? Rajiv Gandhi?
The Bhopal gas tragedy was the worst industrial mishap in the world. Yet, the government of India did not deal with it in all seriousness.
Considering the haste and urgency with which Arjun Singh acted, it is obvious that the call from Delhi was from the highest authority - the Prime Minister's office. So, was it Rajiv Gandhi?
The then CBI director K Vijay Rama Rao has thrown a hint when he admitted recently that the Americans were blocking the extradition. So was it Washington that put pressure on Rajiv Gandhi to let Anderson off the hook and allow him to leave the country?
Brahma Swaroop, the then Madhya Pradesh Chief Secretary. He allegedly called up the Collector to inform him that a plane was waiting at the airport for Anderson to be taken to Delhi.
Will Swaroop tell the nation under whose instructions did he call the collector. Moti Singh, the collector, said he never questioned his boss because "he was a man of few words and would not have liked it."
"The chief secretary summoned me to his chamber in secretariat and said that Mr Anderson was to be released and sent to Delhi by a plane which was awaiting him at the airport," claims Moti Singh according to CNNIBN.
The Congress: Apart from explaining who called up Arjun Singh and instructed him to release Anderson and provide him a plane, the Congress party will also have to explain how a man accused of killing 15,000 people and injuring thousands in the world's worst industrial disaster had tea with the then President Giani Zail Singh once he landed in Delhi.
Here too, the Prime Minister's office is suspect. Without PMO's nod, Anderson could never have stepped into the Rashtrapathi Bhavan and had tea with the president.
Consider this: Will the CEO of British Petroleum, the company behind the massive oil spill threatening the US court, ever have a coffee meet with President Barack Obama? That would be Obama's last day in office.
The CBI: The role of the CBI has never been above the water marks of controversy in the Bhopal gas case. BR Lall, the CBI officer investigating the case in 1995 when Narasimha Rao was the prime minister, has openly come out and claimed that it was the Ministry of External Affairs that had written to the CBI asking them not to pursue Anderson's extradition.
"It (note not to pursue Anderson's case) originated from External Affairs Ministry and then to it came to us. I don't know at what level the decision was taken," Lall claims
Though the claim has been denied by Lall's boss and the then CBI director K Vijay Rama Rao, the matter needs a second look as Lall claims that there was documentary evidence in this regard.
Justice A H Ahmadi: It was Justice A H Ahmadi who in 1996 reduced the criminal charges from Section 304, culpable homicide that would have attracted 10 years in jail to that of Section 304A - causing death due to negligence - that could attract just 2 years in jail for killing over 15,000 people.
Citing laws and rules, would the Supreme Court in the US let the officials of BP off the hook?
Now fresh evidence shows that Justice Ahmadi heads a trust that gets funds from Union Carbide.
So, instead of chasing Anderson, let Arjun Singh, the Congress party, the district magistrate, the officers who investigated the Bhopal gas case and the CBI come out in the open. Like in the days of kings and queens, let the traitors be tried first, not Anderson. Traitors can let down the nation many times, criminals like Anderson only once.
Arjun singh, now 80 years old, and a man bitter with the COngress high command, has so far refused to come out and speak on the controversies. Captain Jaipal Singh, the then minister in charge of general administration and publicity, says he doesn't remember what really happened in the world's worst industrial tragedy. "I was deputy minister but I can't recollect," Captain Jaipal Singh was quoted in the media. Officials who were in decision-making positions in 1984 are unwilling to throw more light on how Anderson was allowed to go. Many of them have died, and those who are alive, prefer not to speak out.
It would be difficult to get Anderson extradited from the US. This is because the law in the US says that there should be evidence to show that Anderson was directly involved in the gas leakage. In short, India should prove that Anderson was on the shop floor of the Union Carbide factory in Bhopal and that he was operating the tank from which the leakage occurred!!
he's obviously a man of poor ethics and thats why he allowed such cost cutting measures to come in the way of the security of common man.
         No doubt hes guilty, he should never have been allowed to leave India, he should have been interrogated, tried and sent to prison after making sure due compensation was paid to all affected. Thats the ideal, it didnt happen. so, NOW PUT RULES IN PLACE SO SUCH MISHAPS WILL NEVER OCCUR AGAIN. REVAMP THE ENTIRE JUDICIAL SYSTEM thats been ripped off from Britain and evolve it to suit this and future generations!
 Here's another amazing fact.
Abhishek Singhvi who is the spokesperson of Congress is also the legal representative of DOW Chemicals (the company that purchased Carbide). Not only that, he is also a member of the committee that is supposed to investigate the Bhopal incident. So on the one hand he is an investigator, and on the other, he protects the legal interests of DOW.
It might be recalled that Singhvi is the personal confidant of Sonia as he is representing her on the issue of the book written on Sonia. So it seems that all transactions (whatever kind) between DOW (Union Carbide) and Congress (the Gandhi family) is happening through him.
It has also been reported in the media that in the last 12 months, Singhvi has gone to St.Lucia 7 times. Incidentally, St.Lucia allows you to keep money in their banks without disclosing anything, much like Switzerland. Now if it is money matters for his visits, whose money is it, and what is the source of earning?
Arjun Singh has always proclaimed himself to be a loyal servant of the Gandhi clan. Till he was shunted out of the government and ministry with great difficulty and virtually bodily, where he was continuing limping and with all his body almost in grave, he wanted to 'serve' the Gandhi family. This demonstrates that this person was always an opportunist and would have stooped low to any depth to please his masters in Delhi, when he was the Chief Minister of MP.
Politicians, in general, and especially in India, are of the worst class and lowest species of homosapiens. While this class of filthy people have aquired the body of humans after millions of years of evolution, they could not evolve their stone age mentality of selfish motives. Whether the politicians of that time at Centre or in the States, all had their own selfish mitives to achieve. Some in wider context with USA, some local chimps of the States with Centre in Delhi.
It is apparent that all the politicians during the Bhopal Gas era, including the bureaucratic and administrative machinery they were governing, joined forces to commit the biggest and most grave sin of their lives by totally ignoring the dying masses and helping the culprits to escape safely. Even the judiciary did not lag behind to dilute the cases. What bigger atrocity can the government inflict on people that they are still sitting on all the money that was to be distributed to the victims, but are earning interest while the people have crippled under poverty and without treatment! During his forthcoming visit to India, Obama should be taken on tour to Bhopal to meet the victim families personally and show him the horrors of the tragedy rather than just showing all the greeneries of Delhi and hospitality of Indian government.
This horrific event may have changed the mutative property of the chromosoms of those who survived. The coming generations are likely to be disabled, deformed and stunted. A study should be carried out to investigate this aspect and ascertain the damage the Bhopal tragedy has inflicted permanently on the genes, chromosomes and mutation adaptibility characteristics of the residents.
Shame shame shame on this inhuman and deplorable class called politicians!! They all deserve to be shot dead, although at the cost of bullets.
Mr Moily, how on earth are you going to catch Anderson?
Comment: Had the gas tragedy happened in US or China
Bhopal gas survivors appeal to Obama for action against UCC-

"Your (Obama) tough stand against British Petroleum for the oil spill in the Gulf of Mexico is worthy of emulation by other governments around the world and the same yardstick should be applied to the Bhopal Gas tragedy involving a US company," the memorandum, scripted by, Bhopal Gas Peedit Mahila Udyog Sangathan, an NGO working for the disaster victims, said.
The GoM has been asked to assess the options and remedies available to the government in the light of the Bhopal court's verdict in the gas tragedy case-PM.
भारतीय संस्कृति की सीता का हरण करने देखो, साधू वेश में फिर आया रावण! संस्कृति में ही हमारे प्राण है! भारतीय संस्कृति की रक्षा हमारा दायित्व -तिलक